पाकिस्तान के लिए ‘एसेट’ बन गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, युद्ध के दौरान भी दुश्मनों से साधा था संपर्क 

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नया खुलासा हुआ है. हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से संपर्क रखने और देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मामलों में शामिल होने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां मल्होत्रा को एक ‘एसेट’ के रूप में ट्रेंड कर रही थीं.

Advertisement

युद्ध के दौरान दुश्मनों के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा

इसको लेकर एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के सीधे संपर्क में थीं और उन्होंने पाकिस्तान और चीन की यात्राएं की थीं.

पुलिस ने दावा किया है कि जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन चरम पर था और दोनों तरफ से हवाई हमले हो रहे थे तो उस दौरान भी ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में थी. उसने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक अधिकारी से भी कांटेक्ट किया था.

शनिवार को ज्योति मल्होत्रा हुई थी गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा, जो ‘Travel with JO’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं,  उन पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

मल्होत्रा के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिसमें यह स्पष्ट होगा कि उन्होंने दुश्मन देश के एजेंटस से क्या जानकारी साझा की थी. अब तक की जांच में किसी सैन्य जानकारी की सीधे लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनका लगातार PIOs से संपर्क संदेहास्पद है.

पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी ज्योति

एफआईआर के अनुसार, मल्होत्रा ने 2023 में पाकिस्तान वीजा के लिए आवेदन करते समय दानिश नामक पाक अधिकारी से संपर्क किया था, जिनसे वह दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में कई बार मिलीं. पाकिस्तान में उनके रहने की व्यवस्था अली अहवान नामक व्यक्ति ने की थी, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़ा बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही है और वहां पाकिस्तान से संबंधित कई वीडियो भी शेयर किए हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं. पुलिस उनकी वित्तीय लेनदेन, यात्रा विवरण और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है.

मामला सामने आने के बाद अब ओडिशा पुलिस ने भी जांच शुरू की है, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा ने सितंबर 2024 में पुरी की यात्रा के दौरान एक स्थानीय यूट्यूबर से संपर्क किया था.

Advertisements