साइबर सिटी गुरुग्राम की सड़कों पर स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना चार युवकों को भारी पड़ गया. गुरुग्राम पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है. स्टंटबाजी में इस्तेमाल गाड़ियां भी जब्त कर ली गई हैं. पुलिस की सख्ती के बाद मुख्य आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और लोगों से सड़कों पर स्टंटबाजी न करने की अपील की.
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट दिखी थी, जिसमें एक युवक गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास में गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहा था. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार युवक उसका वीडियो बना रहे थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए स्वयं संज्ञान लिया और तफ्तीश शुरू की.
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और गाड़ी के नंबरों के आधार पर स्टंटबाजों का पता लगाया. पुलिस को पता चला कि स्टंटबाजी करने वाला युवक गुरुग्राम के चकरपुर गांव का रहने वाला कृष्णा है, जिसने बाबाजानी नाम से व्लॉग बना रखा है और यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ है.
उसने लाइक, कमेंट के चक्कर में रोड के बीचो-बीच वीडियो बनवाया, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने स्टंटबाज और उसके तीन साथियों को धर दबोचा. आरोपियों की पहचान कृष्णा, विषभ, राहुल यादव और सोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने स्टंटबाजी में इस्तेमाल की गई दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया है.
गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े कृष्णा को पुलिस ने साथियों सहित गिरफ्तार कर दिया. पुलिस गिरफ्त में आते ही आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा, इसी के साथ अपील भी की कि कोई भी सड़कों पर स्टंटबाजी मत करना. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपील भी की है कि युवाओं को स्टंटबाजी से दूर रहना चाहिए.