समय रैना के शो INDIA’S GOT LATENT को लेकर खूब बवाल हो चुका है. एक एपिसोड में पेरेंट्स को लेकर किए भद्दे सवाल के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बुरी तरह फंस गए. उस एपिसोड में मौजूद सभी लोगों पर केस दर्ज हुआ था, साथ ही शो के सभी एपिसोड्स को डिलीट करा दिया गया. यूं तो रणवीर इलाहाबादिया अपनी इस गलती के लिए माफी मांग चुके हैं. अब जाकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया अपना शो शुरू कर सकते है. दरअसल रणवीर इलाहाबदिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने अपने शो को प्रसारित करने से रोकने वाले आदेश के एक हिस्से को हटाने की मांग की थी.
रणवीर इलाहाबदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत
रणवीर इलाहाबदिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ का कहना है कि इस रोक की वजह से उनके साथ ही 280 कर्मचारियों की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है. दरअसल रणवीर के साथ कई लोग काम करते हैं. शो रोकने के चलते सबको नुकसान हो रहा है, हालांकि, मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि शो अश्लील नहीं है. हंसी-मजाक और अश्लीलता में फर्क होता है. वहीं, पवित्रता उससे भी एक कदम आगे जाती है.
दरअसल रणवीर के भद्दे सवाल के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी. वो सवाल, जिसे लेकर बवाल हुआ था, वो भी एक शो से कॉपी किया गया था. सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हालांकि, उनका काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है.
क्या विदेश जाने पर है रोक?
रणवीर इलाहाबदिया को विदेश यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है. उन्हें कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि जांच में शामिल होने के बाद ही यह अनुमति मिल सकती है. साथ ही ‘द रणवीर शो’ में इसे लेकर कुछ भी बात करने से मना किया है. वहीं दूसरी ओर एपिसोड्स डिलीट होने के चलते समय रैना को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि, वो विदेशों में शो कर रहे हैं.