‘यूट्यूबर्स ने ट्रोल किया, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने दी धमकी’, अभिनव अरोड़ा की शिकायत पर मथुरा पुलिस ने दर्ज की FIR

मथुरा पुलिस ने ‘बाल संत’ के नाम से फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर अभिनव अरोड़ा की मां के द्वारा कोतवाली पुलिस में शिकायत की गई थी. इसमें गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का नाम भी लिया गया था.

Advertisement

दरअसल, अभिनव अरोड़ा की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है कि 7 यूट्यूबर्स ने उसे ट्रोल करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाए, जिसके बाद से उसे नफरत भरे कॉल और मैसेज आने लगे. जिसपर पुलिस ने इस संबंध में BNS की धारा 351(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Ads

अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा की ओर से दी गई लिखित शिकायत में कहा गया कि वह (अभिनव) एक इनफ्लुएंसर है. उसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है और लाखों फॉलोअर्स हैं. कई वर्ष से वह भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम की भक्ति का प्रचार-प्रसार कर रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसको बराबर धमकियां दी जा रही हैं.

शिकायत में कहा गया है कि अभिनव अरोड़ा को इस महीने की शुरुआत में 7 यूट्यूबर्स ने ट्रोल किया था. इन वीडियो में अनुभव को टारगेट करते हुए अपमानजनक सामग्री परोसी गई, जिसके कारण हमें नफरत भरे कॉल और संदेश मिलने लगे. लेकिन चीजें तब और गलत हो गईं, जब हमें अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. जान से मारने की धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया.

फिलहाल, मथुरा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. आगे इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements