‘अमेरिका को बांग्लादेश बेच रहे हैं यूनुस, आतंकियों की मदद से हथियाई सत्ता’, पूर्व पीएम शेख हसीना के गंभीर आरोप

बांग्लादेश में सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर बड़ा आरोप लगाया है. शेख हसीना ने कहा कि यूनुस ने आतंकवादियों की मदद से बांग्लादेश की सत्ता हथियाई है और इनमें से कई आतंकी संगठन ऐसे हैं जिनपर अंतरराष्ट्रीय बैन लगा हुआ है.

Advertisement

अब बांग्लादेश की जेलें खाली

अपनी फेसबुक पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि यूनुस ने सत्ता हथियाने के लिए प्रतिबंधित लोगों की मदद ली है, जिनसे अब तक हमने बांग्लादेश के नागरिकों की रक्षा की थी. सिर्फ एक आतंकवादी हमले के बाद हमने सख्त कदम उठाए. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन अब बांग्लादेश की जेलें खाली हैं. यूनुस ने ऐसे सभी लोगों को रिहा कर दिया और अब बांग्लादेश में उन आतंकवादियों का ही राज है.

शेख हसीना ने कहा कि हमारे महान बंगाली राष्ट्र का संविधान जिसे हमने लंबे संघर्ष और मुक्ति संग्राम से हासिल किया है. इस उग्रवादी नेता को, जिसने अवैध रूप से सत्ता पर कब्जा कर लिया है, संविधान को छूने का अधिकार किसने दिया? उनके पास लोगों का जनादेश नहीं है, उनका कोई संवैधानिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि यूनुस का मुख्य सलाहकार के पद पर रहने का भी कोई आधार नहीं है और वह अस्तित्व में नहीं है. ऐसे में वह संसद के बिना कानून कैसे बदल सकते हैं, यह अवैध है. उन्होंने देश में अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

हम एक इंच भी जमीन नहीं दे सकते

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने पिता के दौर के याद करते हुए कहा कि जब अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप चाहिए था, तो मेरे पिता शेख मुजीबुर रहमान इसके लिए राजी नहीं हुए. उन्हें अपनी जान देनी पड़ी और यही मेरी नियति थी. क्योंकि मेरे मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि सत्ता में बने रहने के लिए देश को बेच दिया जाए और जिस देश के लोगों ने राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के आह्वान पर हथियार उठाए, युद्ध किया और 30 लाख लोगों को आजाद कराने के लिए अपनी जान दे दी. उस देश की एक इंच जमीन भी किसी को देना किसी की मंशा नहीं हो सकती. लेकिन आज यूनुस अमेरिका को बांग्लादेश बेच रहे हैं.

शेख हसीना ने आगे कहा कि आज कैसा दुर्भाग्य है, ऐसा व्यक्ति सत्ता में आया, ऐसा व्यक्ति जिसे पूरे देश के लोग बेहद प्यार करते हैं, ऐसा व्यक्ति जिसे पूरी दुनिया प्यार करती है, और आज जब वह सत्ता में आया तो उस व्यक्ति के साथ क्या हुआ?

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को हटाने की तैयारी हो रही है. सेना और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने दिसंबर तक चुनाव कराने की मांग हो रही है. इस पर अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि अगर उन पर चुनाव कराने या किसी और मुद्दे पर बेवजह दबाव बनाया गया, तो वे जनता के साथ मिलकर जवाबी कार्रवाई करेंगे.

बांग्लादेश में सियासी अस्थिरता

शेख हसीना के बांग्लादेश की सत्ता छोड़ने के बाद से वहां अस्थिरता बनी हुई है. देश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ हिंसक बगावत हुई थी, जिसके बाद शेख हसीना को भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी. 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में बिना किसी खून-खराबा के तख्ता पलट हो गया. शेख हसीना तब से भारत में है.

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस बतौर चीफ एडवाइजर बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया हैं. लेकिन नौ महीने के भीतर ही अब ये जंग सेना बनाम यूनुस हो गई है. बांग्लादेशी सेना हर हाल में दिसंबर तक चुनाव कराने का अल्टीमेटम दे चुकी है. जबकि यूनुस जनवरी से जून 2026 के बीच चुनाव की बात कह रहे हैं और चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं.

Advertisements