Left Banner
Right Banner

‘अच्छी चाय’ फोटो पर घिर गए यूसुफ पठान, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बीजेपी ने TMC से पूछे तीखे सवाल

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना की. सांसद युसुफ पठान ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में वह चाय का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर उन्होंने उनके संसदीय क्षेत्र में हिंसा के बाद शेयर की है, जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया.

युसुफ पठान बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं. उन्होंने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अच्छी चाय और शांत वातावरण. बस इस पल का आनंद ले रहा हूं.” उनकी यह पोस्ट वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद आई. इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने कई स्थानों पर छापे मारे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yusuf Pathan (@yusuf_pathan)

सीएम ममता पर राज्य में हिंसा कराने के आरोप

बीजेपी ने रविवार को ममता बनर्जी की पार्टी पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य प्रायोजित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए एक कैरिकेचर भी जारी किया.

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वक्फ संशोधन अधिनियम राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. वहीं, बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध-प्रदर्शन भी किया है.

मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना में प्रदर्शन

शुक्रवार को नए कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में व्यापक हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस वैन समेत कई वाहनों को आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कें जाम कर दी गईं. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है, और आरोपियों पर एक्शन ले रही है.

Advertisements
Advertisement