Vayam Bharat

जेलेंस्की को ‘पुतिन’ तो कमला हैरिस को बता दिया ‘ट्रंप’, जो बाइडेन की फिर फिसली जुबान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने NATO की मीटिंग के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को “राष्ट्रपति पुतिन” तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमला हैरिस को “ट्रंप” करार दिया. उनसे इस तरह की गलतियां तब हुई हैं, जब राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठ रहे हैं. बाइडेन की इन्हीं गलतियों की वजह से माना जाता है कि उनके समर्थक भी उनसे रेस से बाहर होने की अपील कर रहे हैं. वहीं, सर्वे में 56% लोग चाहते हैं कि बाइडेन राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाएं.

Advertisement

अमेरिका के वॉशिंगटन में NATO देशों की एक बैठक चल रही है. इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की भी पहुंचे थे. बाइडेन ने NATO की बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ‘राष्ट्रपति पुतिन’ बोल दिया. वह फिर संभले और अपनी गलती सुधार की.

जो बाइडेन ने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि उनका फोकस पुतिन को हराने पर है. उनका वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां पहले से ही राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बाइडेन 81 साल के हैं और राष्ट्रपति पद के लिए लगातार दूसरी बार रेस में हैं. हालांकि, बाइडेन की ही पार्टी डेमोक्रेट के नेता उनसे राष्ट्रपति की रेस छोड़ने की अपील कर रहे हैं.

जो बाइडेन नाटो के मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, जहां बगल में ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की खड़े थे. उन्होंने जेलेंस्की का स्वागत करते हुए उन्हें “राष्ट्रपति पुतिन” कह दिया. फिर वह माइक छोड़कर जाने लगे. इतने में वह वापस माइक पर आए और फिर अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान पुतिन को हराने पर है.

पिछले साल G7 देशों ने यूक्रेन की सुरक्षा के लिए एक घोषणापत्र पर सहमति जताई थी. इसके तुरंत बाद 25 अन्य देशों ने यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए. अब एक साल बाद यूरोपीयन यूनियन के साथ 20 से ज्यादा देशों ने इन समझौते से सहमति जताई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की उम्मीदवारी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके पीछे यही वजह है कि वह कथित रूप से सार्वजनिक मंचों पर परफोर्म करने में विफल रहे हैं. उनकी अगुवाई वाली पार्टी डेमोक्रेट के नेता उनसे रेस छोड़ने और किसी और नेता को उम्मीदवारी सौंपने की अपील कर रहे हैं.

बाइडेन के सबसे बड़े समर्थक एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने भी अपने एक लेख में उनकी उम्मीदवारी पर असहमति जाहिर की. उनके करीबी भी मानते हैं कि बाइडेन की जगह डेमोक्रेट से किसी और नेता को रेस में होना चाहिए. हालांकि, बाइडेन स्पष्ट कर चुके हैं कि वह राष्ट्रपति की रेस में बने रहेंगे.

Advertisements