उदयपुर : पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है.पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देश पर 23 अगस्त 2025 को एक विशेष ‘एरिया डोमिनेंस’ और ‘रेड’ की कार्रवाई की गई, जिसमें 324 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
इस विशेष अभियान के लिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाडा और अंजना सुखवाल के सुपरविजन में जिले भर में 115 से अधिक टीमें बनाई गईं.इन टीमों में 510 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने 780 से अधिक स्थानों पर अचानक दबिश दी.
कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने विभिन्न गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत वांछित 7 अपराधियों को धर दबोचा.इसके अलावा, 54 स्थायी और गिरफ्तारी वारंटी, 23 अन्य मामलों में वांछित अभियुक्त और निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 228 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 32 हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर भी दबिश दी और उनसे पूछताछ की.
अभियान के दौरान, पुलिस ने 17 नए मामले दर्ज किए, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में 4.640 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश है और जिले में इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे.उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपराध और अपराधियों से संबंधित सूचनाएं पुलिस को दें, ताकि समाज को सुरक्षित बनाया जा सके.
सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी. यह अभियान उदयपुर पुलिस की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है और इसका उद्देश्य जिले में एक सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण बनाना है.