देश की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटरनल ने शेयर बाजार में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। बीते दो दिनों में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त 21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में 52,000 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है।
मंगलवार को बीएसई पर इटरनल का शेयर 292 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान यह 311.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो कि कंपनी का नया 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को भी कंपनी के शेयरों में 5.38 फीसदी की बढ़त देखी गई थी।
शुक्रवार को इटरनल का शेयर 257.35 रुपये पर बंद हुआ था, जिसके बाद सोमवार और मंगलवार को शेयरों में कुल 54.25 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारों का कहना है कि कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है, जिसकी वजह से इस तेजी को बल मिला है।
बाजार में इस तेजी की खास बात यह रही कि ओवरऑल शेयर बाजार दबाव में था, बावजूद इसके जोमैटो की पेरेंट कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी और पिछले एक साल में 36 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, बीते छह महीनों में कंपनी ने निवेशकों को 39 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।