सुल्तानपुर: तीन बेटियों के पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली, जानिए पूरा मामला

सुल्तानपुर: तीन बेटियों के पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना गुरुवार सुबह गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के इटकौली गांव की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

गांव निवासी दीपक कसौधन (30) पुत्र मिश्रीलाल ने गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के अंदर कमरे में उसका शव फंदे से लटकता पाया गया, परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर टाटिया नगर चौकी इंचार्ज गुलाब चंद्र पाल, हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र सिंह, अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया.

कूरेभार में है मृतक की ससुराल

उप निरीक्षक गुलाब चंद्र पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक की पत्नी रंजू कसौधन (28) का मायका कूरेभार में है. घटना के बाद से पत्नी, बेटी नैना इंद्र (10 वर्ष), नैनसी (3 वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की एक दो वर्ष की पुत्री प्रियांशी है.

Advertisements
Advertisement