अहमदाबाद-लंदन रूट पर A350 फ्लाइट शुरू होगी:316 सीटर वाले इस प्लेन में थ्री-क्लास केबिन, बिजनेस क्लास सुइट की सुविधा भी

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की पहली नई A350-900 सीरीज की एयरबस पिछले 23 दिसंबर, 2023 को फ्रांस के तुलोज से उड़ान भरकर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी. इस तरह यह फ्लाइट अब कॉमर्शियल सर्विस में एंट्री कर चुकी है. भारत में इसके तीन विमानों की डिलीवरी भी शुरू हो गई है.

इसी बीच अहमदाबाद से लंदन जाने वाले यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है कि एयर इंडिया लंदन के गेटवीक रूट से A350-900 सीरीज का एयरक्राफ्ट ऑपरेट करेगी. इस 316 सीटर की फ्लाइट में पैसेंजर 9 घंटे की दूरी में निजी बिजनेस सूइट में आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकते हैं. अहमदाबाद से लंदन जाने वाले यात्रियों को इस नए विमान की सुविधा अगले 6 महीने के भीतर मिल जाएगी.

*316 सीटर वाले इस प्लेन की खासियत*

<span;>- फ्लाइट में थ्री-क्लास केबिन

<span;>- 28 प्राइवेट बेड के साथ बिजनेस क्लास सुइट

<span;>- 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीटों के साथ अतिरिक्त लेगरूम

<span;>- 264 इकोनॉमी सीटें भी शामिल

*A-350 में किस क्लास में कितना रिटर्न किराया?*

बिजनेस क्लास सुइट का किराया 1.75 लाख

प्रीमियम इकोनॉमी क्लास 80 से 90 हजार

इकोनॉमी क्लास 65 से 70 हजार

नोट- उपरोक्त किराया मौसम के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

Advertisements
Advertisement