वडोदरा के अलग-अलग इलाकों में यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह खेड़ा के मेहमदाबाद इलाके से रिक्शे में वडोदरा आता था, कुछ सदस्य और महिलाएं पहले से ही यात्री के रूप में बैठी होती थीं और ये लुटेरे आम यात्रियों को बैठाकर लूट लेते थे.
वडोदरा क्राइम ब्रांच ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में इरफान मिया सफेमिया मलेक (ढाकनीवाड़ा, मेहमदाबाद) का नाम भी सामने आया था. इरफान के हरणी रोड मीरा सोसायटी के पास होने की सूचना के बाद पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है. इरफान के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और जुए के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025