फ्रांस से भारत घुमने आए एक पर्यटक की खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह ओंकारेश्वर में दर्शन करने गया था, जहां उसका ऑक्सीजन लेवल अचानक घट गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे आईसीयू के लिए खंडवा रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Advertisement
22 जनवरी को आया था भारत
- जानकारी के अनुसार उसकी उम्र 50 साल थी और वह टूरिस्ट वीजा पर 22 जनवरी को भारत आया था।
- पर्यटक की पहचान डेलोर्म स्टेफन के रूप में हुई। वह अकेले ओंकारेश्वर पहुंचा था।
- उसके बैग से मोबाइल, फ्रांस की करेंसी, वीजा-पासपोर्ट और कैमरा बरामद हुआ है।
- पुलिस मोबाइल की काल डिटेल निकालकर उसके स्वजन को सूचना देने का प्रयास कर रही है।
- थाना मोघट रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
- टीआई धीरेश धारवाल ने बताया कि पर्यटक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
काशी, उज्जैन होकर ओंकारेश्वर पहुंचा था
टूरिस्ट के वीजा, हवाई टिकट देखे गए तो वह नई दिल्ली से फ्लाइट से वाराणसी पहुंचा था। इसके बाद इंदौर आकर उज्जैन गया और वहां से ओंकारेश्वर आया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आया था। काशी विश्वनाथ, महाकाल के बाद ओंकारेश्वर पहुंचने के दस्तावेज मिले हैं।
Advertisements