ग्वालियर: मध्य प्रदेश और ग्वालियर के लिए अच्छी खबर है. इसकी वजह है कि 14 साल बाद ग्वालियर को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने जा रहा है. ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन यानी जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी. महाआर्यमन सिंधिया ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ग्वालियर स्टेडियम में होगा भारत-बांग्लादेश मैच
6 अक्टूबर को ग्वालियर माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होने वाले मैच को देखने और कवरेज करने के लिए देश-विदेश से कई मीडिया संस्थान, क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां और अन्य लोग आ रहे हैं. यह ग्वालियर के लिए बेहद खुशी का पल है. महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि ‘पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए नए स्टेडियम में वे और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया कई दिनों से प्रयासरत थे. जिसमें अब सफलता मिली है. बांग्लादेश और भारत के बीच में यह मैच इस स्टेडियम में खेला जाएगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ग्वालियर वालों के लिए बड़ी सौगात
उन्होंने बताया कि शंकरपुर के नवीन स्टेडियम के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है. वहीं ग्वालियर के खेल प्रेमियों के लिए भी अब इंतजार के पल खत्म हुए हैं. अब हम 2 महीने बाद इस अंतरराष्ट्रीय मैच का आनंद ले सकेंगे.’ उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया बुधवार को अपने जीडीसीए के अन्य पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए.