फ्री में मसाज नहीं करने पर बदमाश ने मारा चाकू, सैलून संचालक के कान के पास किया हमला, हथियार के साथ गिरफ्तार

रायपुर में मुफ्त का फेस मसाज कराने से मना करने पर एक बदमाश ने दुकान मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि धारदार चाकू से वार किया है. चाकू लगने के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

टिकरापारा थाने में सुरेश सेन (49) ने FIR दर्ज करवाई कि 19 अप्रैल को वो अपने सैलून दुकान में था. रात 10 बजे के करीब उसके दुकान पर जाफर खान पहुंचा. जाफर ने सुरेश को फ्री में फेस मसाज करने को कहा. सुरेश ने मुफ्त में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई.

कुछ देर बहसबाजी होने के बाद जाफर ने अपनी जेब से एक चाकू निकाल लिया. उसने पीड़ित के कान के पास जोरदार वार किया, तभी पीड़ित लहूलुहान हालात में चक्कर खाकर मौके पर गिर गया. आरोपी जाफर खान एक पुराना बदमाश है. इसके खिलाफ पहले से अवैध रूप से धारदार हथियार रखने और गाली-गलौज के मामले दर्ज हैं.

मामले में रायपुर की एंटी क्राइम यूनिट और टिकरापारा थाना की टीम लगातार आरोपी कि घरपकड़ में जुटी थी. पुलिस लगातार रेड मार रही थी, लेकिन आरोपी अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को भटका रहा था, तभी पुलिस को इनपुट मिला और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा आरोपी पर पहले से ही लूटपाट और मारपीट के मामले दर्ज हैं.

Advertisements