जाख-भतरौजखान मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर घायल

अल्मोड़ा : जिलेके झौड़-जाख रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक अर्टिगा कार (UK01TA-5454) अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रानीखेत रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

घटना में मृतक की पहचान प्रकाश राम (48 वर्ष) पुत्र हरिराम, निवासी भनौड़ी बासोट, भतरौजखान के रूप में हुई है। वहीं, घायल हुए चालक की पहचान ग्रीस चंद्र (28 वर्ष) पुत्र हरिराम, निवासी पनुआदोखन, भतरौजखान और पंकज शर्मा (34 वर्ष) पुत्र नंदा बल्लभ, निवासी सेक्टर 4B, वसुंधरा गाजियाबाद (मूल निवासी नखचूलाखाल, भतरौजखान) के रूप में हुई है। दोनों घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि वाहन दिल्ली से नखचूलाखाल आया था और सवारी छोड़कर पनुआदोखन जा रहा था. इसी दौरान वाहन सड़क से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पंचायतनामा की कार्रवाई जारी है.

Advertisements