पानी के बाद अब बेंगलुरु में बीयर की हुई कमी, बढ़ सकती है कीमत

ब्रुअरीज के मालिकों के मुताबिक, हर वीकेंड पर बीयर को खरीदने के लिए ऑफर दिए जाते थे. जिसमें 2 खरीदो एक फ्री पाओ जैसे ऑफर हुआ करते थे. लेकिन सभी बार अब इस तरह के ऑफर बेंग्लुरु में बंद करने वाले हैं.

बेंगलुरु में पानी के संकट के बाद अब बीयर का भी संकट गहरा गया है. बैंगलुरु में बीयर की बढती मांग इसका महत्वपूर्ण कारण है. पब और ब्रुअरीज में शराब की मांग जरूरत से ज्यादा बढ़ गई है. वहां की आलमारियों को भी शराब से भरा नहीं जा सका है.

लगातार बिक्री बढ़ने के कारण शराब की जरूरत की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस कारण बेंगलुरु में बीयर ठिकानों पर सप्ताह के अंत में मिलने वाले ऑफर बंद करने की तैयारी की जा रही है, ताकि बढ़ती डिमांड को कंट्रोल किया जा सके. वीकेंड पर अक्सर लोग पार्टी करने के लिए पब की ओर रुख करते हैं, जिस कारण वहां बीयर की डिमांड वीकेंड के दिनों में और दिनों की तुलना में बढ़ जाती है.

ब्रुअरीज के मालिकों के मुताबिक, हर वीकेंड पर बीयर को खरीदने के लिए ऑफर दिए जाते थे. जिसमें 2 खरीदो एक फ्री पाओ जैसे ऑफर हुआ करते थे. लेकिन सभी बार अब इस तरह के ऑफर बेंग्लुरु में बंद करने वाले हैं.

मालिकों के मुताबिक, लोग वीकेंड पर अक्सर बीयर के साथ ही मिलना पसंद करते हैं, जिससे इसकी डिमांड काफी हो गई है और वह सभी इसे स्टोर नहीं कर पाए है. उनका कहना है कि वह जो भी बीयर लोगों के लिए रखते हैं, उनमें सभी फलों से बनाए हुए रहते हैं, जिनमें आम, अनानास आदि फल शामिल हैं.

इस साल आम की पैदावार भी पिछले सालों की तुलना में कम होने की वजह से भी बीयर की आपूर्ति में बाधा पहुंच सकती है. मालिकों के मुताबिक मौसम में बदलाव और फलों की आपूर्ति को पहले से ध्यान में न रखने के कारण भी वीकेंड के ऑफर को सस्पेंड किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement