कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में उनके मार-ए-लागो रिसॉर्ट में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, टैरिफ, सीमा सुरक्षा और ड्रग्स पैडलिंग की समस्या सहित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में, ट्रंप ने बैठक को प्रोडक्टिव बताया कहा कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर जस्टिन ट्रूडो काफी प्रतिबद्ध हैं.
ट्रूडो की ट्रंप से यह मुलाकात उस परिप्रेक्ष्य में देखी गई, जिसमें आगामी अमेरिकी प्रशासन ने कनाडा के एक्सपोर्ट पर नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, इस विषय पर दोनों नेताओं के बीच कोई चर्चा हुई या नहीं, इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. हालांकि, इस बैठक से आगामी अमेरिकी प्रशासन और कनाडाई सरकार के बीच मतभेदों के समाधान को लेकर कोई संकेत नहीं मिला. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ मेरी अभी बहुत ही सार्थक बैठक हुई, जहां हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिन्हें संबोधित करने के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की आवश्यकता होगी.’
उन्होंने कहा कि जिन विषयों पर ट्रूडो के साथ उनकी चर्चा हुई उनमें अवैध प्रवासियों के कारण उत्पन्न होने वाली ड्रग्स की समस्या, निष्पक्ष व्यापार सौदे जो अमेरिकी श्रमिकों को खतरे में नहीं डालते हैं और कनाडा के साथ अमेरिका का भारी व्यापार घाटा शामिल रहा. ट्रंप ने ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका अब चुप नहीं बैठेगा. क्योंकि हमारे नागरिक इस महामारी के शिकार हो रहे हैं, जो मुख्य रूप से ड्रग कार्टेल और चीन से आने वाले फेंटेनल (एक प्रकार का ड्रग्स) के कारण होता है.’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ट्रूडो ने अमेरिकी परिवारों की इस भयानक तबाही को समाप्त करने के लिए हमारे साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई है. हमने ऊर्जा, व्यापार और आर्कटिक जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी बात क. सभी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें मैं अपने कार्यालय के पहले दिन से हल करने की कोशिश करूंगा.’
द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच हुई डिनर मीटिंग में कनाडा के वरिष्ठ अधिकारी और ट्रंप के करीबी सहयोगी शामिल थे. उनमें से प्रमुख थे ट्रंप द्वारा इंटिरियर सेक्रेटरी के लिए नॉमिनेटेड नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम, कॉमर्श सेक्रेटरी के लिए उनकी पसंद हावर्ड लुटनिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के लिए उनकी पसंद माइक वाल्ट्ज.