Vayam Bharat

मारपीट पर कार्रवाई न होने से नाराज बिजली कर्मचारी, थाने का काट दिया कनेक्शन

सहारनपुर :  सांवतखेडी में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध कर्मियों ने थाने पर धरना दिया.आरोप है कि पुलिस ने उल्टा पेट्रोल मैन को हिरासत में ले लिया. इस पर जेई ने थाने का बिजली कनेक्शन कटवा दिया. बड़गांव बिजलीघर पर तैनात जेई मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम सांवतखेडी गांव में चेकिंग व बकाया वसूली के लिए गई थी.

Advertisement

वहां ग्रामीणों ने टीम का विरोध कर दिया. टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई. वहां से बचकर बिजली कर्मचारी किसी तरह बड़गांव थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को तहरीर दी. आरोप है कि हल्का दारोगा ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उल्टे पीड़ित पट्रोलमैन को थाने में लाकर बैठा लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी.

कुछ ही देर बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए साथी को छुड़ाने व रिपोर्ट दर्ज न होने पर थाना पहुंचे बिजली कर्मियों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद कार्रवाई न होने से क्षुब्ध बिजली कर्मचारियों ने कहा कि थाने पर बिजली विभाग का 280702 रुपये बकाया है.यह कहते हुए थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया.

Advertisements