जम्मू-कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद..

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदी मोहल्ला, चन्नीपुरा और कुपवाड़ा इलाकों में इंडियन आर्मी ने खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सेना को पिस्तौल के साथ गोला-बारूद जैसी चीजें बरामद की गई हैं. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, “14 फरवरी 2025 को विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सामान्य क्षेत्र बांदी मोहल्ला, चन्नीपुरा पैन, कुपवाड़ा में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था.”

Advertisement

सेना ने कहा कि तलाशी के दौरान, 02 पिस्तौल, 04 पिस्तौल मैग्जीन और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सेना के द्वारा ऑपरेशन जारी है.

LoC के पास हुआ था ब्लास्ट

12 फरवरी को जानकारी सामने आई थी कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार को LoC के पास IED ब्लास्ट में सेना के दो अफसर शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के खौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र में LoC के पास IED ब्लास्ट हुआ. इसमें 3 सैनिक घायल हो गए, जिन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर थी.

सूत्रों के मुताबिक, जब कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के नेतृत्व में सेना की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी रिमोट कंट्रोल डिवाइस से IED धमाका हुआ.

Advertisements