Vayam Bharat

बस्ती में आगजनी, कार-ट्रैक्टर को फूंका… भील और बंजारा समाज में बवाल

मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पनहैटी गांव में वनभूमि पर कब्जा करने के लिए भील और बंजारा समाज के बीच विवाद हो गया था. विवाद में दलसिंह नाम का एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था. वहीं इलाज के दौरान आज दलसिंह की मौत हो गई. दलसिंह की मौत से नाराज होकर भीलो ने बंजारा समाज के पनहेटी गांव पर हमला बोल दिया और 12 घरों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पनहैटी गांव में वनभूमि पर कब्जा लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में दलसिंह नाम का एक शख्स पहले ही गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं घायल दलसिंह की मौत के बाद भील समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. दलसिंह की मौत से गुस्साए लोगों ने बंजाारा समाज के लोगों के घरों में हमला कर दिया. इस दौरान भील समाज के लोगों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया.

घरों में की आगजनी

वनभूमि पर कब्जा को लेकर हुए विवाद में बंजारा समाज के लोगों के घरों में हुई आगजनी में काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आगजनी में पूरी तरह से घरों को तबाह कर दिया गया. वहीं एक कार, 11 मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया. बवाल होने के बाद बंजारा समाज के लोग गांव से जान बचाकर भाग गए. सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

फतेहगढ़ थाना क्षेत्र राजस्थान के बॉर्डर पर है जो भील बाहुल्य इलाका है. माना जा रहा है कि राजस्थान से भी भील इकट्ठा हो रहे हैं. वहीं इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि पूरा विवाद वनभूमि कब्जाने को लेकर हुआ. इस मामले में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिससे नाराज होकर लोगों ने हंगामा कर दिया.

Advertisements