Vayam Bharat

बालोद: CM साय बोले- भूपेश सरकार में शराब दुकानों में थे दो काउंटर, एक सोनिया-राहुल, दूसरा सरकार का, 1500 कांग्रेसी BJP में हुए शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, कांग्रेस ने 5 साल छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़, भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था. शराब, कोयला, रेत हर जगह भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि, तब शराब दुकान में 2 काउंटर थे. एक सोनिया-राहुल का और दूसरा सरकार का. अब सब भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं.

Advertisement

बालोद के डौंडीलोहारा में कांकेर लोकसभा से प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में CM साय गुरुवार को सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, महतारी वंदन योजना का पैसा इस बार एक अप्रैल को खाते में आएगा. इस दौरान कांग्रेस के 2 जनपद सदस्य, 30 सरपंच समेत 1500 लोग भाजपा में शामिल हुए.

साय ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर जो हमारे साथ आए हैं, उनके सुख-दुख के लिए हम सदैव खड़े रहेंगे. मैं PM मोदी के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. ये वो मोदी हैं, जो गांव, गरीब और अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को लेकर गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया, उसे निभाया भी. 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर, धारा 370 हटी और मुस्लिम समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 3 तलाक बिल को पास किया. अब तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. इसलिए भोजराज नाग को जिताना है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि ये मोदी को चुनने का समय है. माताओं-बहनों की चिंता करते हुए शौचालय बनाने वाले केवल मोदी, किसान सम्मान निधि डालने वाले केवल मोदी, मोदी की योजनाओं को गिनाने लगूं तो बहुत देर हो जाएगी.

कोरोना काल में हमें जीवन देने वाले केवल मोदी हैं. 126 देशों तक हमारी वैक्सीन पहुंची. हमारे वचन पर जनता ने विश्वास दिखाया. जनता ने कहा धान का पैसा बढ़े, हमने बढ़ाकर दिया. पहले भूपेश बघेल 2500 देते थे, जिसमें 2130 रुपए तो मोदी देते थे. साल में हमने 12 हजार देने का वादा किया, वो भी मिलने लगा है.

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, जहां से लोग भाग रहे हैं. कांग्रेस के लोग भाजपा में आ रहे हैं. आज कांग्रेस पार्टी में ना नेता है ना नीयत है. बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने की मांग पर बड़े नेता अनशन पर बैठे हुए हैं. 500 सालों बाद भांचा श्री राम का मंदिर बना. कांग्रेस ने उसे भी ठुकरा दिया.

Advertisements