जम्मू-कश्मीर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. रामबन के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर एक कैब खाई में गिर गई, जिसकी वजह से इसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैब सवारियों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, तभी ये हादसे का शिकार होकर खाई में जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हुआ ये हादसा रामबन इलाके के बैटरी चश्मा के पास हुआ. यात्रियों को लेकर जा रही कैब गहरी खाई में गिर गई. वहीं, जैसे ही स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस, SDRF और रामबन से सिविल क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने तुरंत खाई में उतरकर बचाव अभियान शुरू कर दिया और लोगों के शवों को बाहर निकाला.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत सुबह-सुबह ही हो गई. अभी तक 10 लोगों के शव बरामद हुए हैं. हालांकि, इस इलाके में मौजूद गहरी खाइयों, अंधेरे और लगातार हो रही बारिश की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है. तवेरा कार वाली कैब यात्रियों को लेकर कश्मीर जा रही थी, लेकिन तभी रास्ते में उसके साथ अनहोनी हो गई. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर कैब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. अभी तक बाहर निकाले गए शवों को अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया है और परिजनों को सूचित करने की तैयारी की जा रही है.