भरथना में बैंक फ्रॉड का मामला, खाताधारक ने कैशियर पर लगाया आरोप!

भरथना,इटावा : बैंक कैशियर की सांठगांठ से निकासी फार्म से 20 हजार रूपये निकाले जाने की जानकारी होते ही खाताधारक के होश उड गये। पीडित ने शाखा प्रबन्धक समेत भरथना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है.

भरथना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला आशाराम (वेटियापुर) निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र ने शुक्रवार को भरथना की भारतीय स्टेट बैंक शाखा सरोजनी रोड के शाखा में उसका खाता संख्या- 35289353548 संचालित है.

पीडित ने बैंक शाखा प्रबन्धक व कोतवाली पुलिस को सौंपे लिखित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में विगत दिवस 13 नवम्बर को प्रार्थी के खाते से 20 हजार रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकासी फार्म भरकर निकाल लिये गये हैं.

जिसकी जानकारी पीडित को उसके द्वारा मोबाइल पर ऑनलाइन बैंलेंस चैक करने पर हो सकी.जिस पर पीडित राजस्थान के जनपद राजसम्मद स्थित कस्बा नाथ द्वारा से भरथना पहुँचकर बैंक में शाखा प्रबन्धक से उपरोक्त धनराशि निकाले जाने की शिकायत दर्ज करायी.

जिस पर शाखा प्रबन्धक ने पीडित के खाते का बैंक स्टेटमेण्ट की जाँच पडताल की, जिसमें पता चला कि उसके खाते से निकासी फार्म के माध्यम से 20 हजार रूपये की धनराशि निकाली गई है.

जिसके सम्बन्ध में पीडित खाताधारक ने शाखा प्रबन्धक को स्पष्ट बताया कि वह राजस्थान में मौजूद था और उसकी गैरमौजूदगी में उपरोक्त रूपये की फर्जी तरीके से फार्म भरकर निकासी कैसे की गई है?

खाताधारक ने शाखा प्रबन्धक व कोतवाली पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र में कैशियर पर रूपये निकासी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगायी है.

Advertisements
Advertisement