साल 2025 कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं. इस साल करीब 6 से लेकर 15 फीसदी तक सैलरी बढ़ने का अनुमान है. ग्लोबल भर्ती परामर्श कंपनी माइकल पेज की 2025 सैलरी गाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की सैलरी बढ़कर 40 फीसदी तक हो जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती स्किल और महत्वपूर्ण नेतृत्व क्षमताओं के बढ़ने से इस साल खासकर हाई स्किल्ड और लीडरशिप लेवल पर रहने वाले लोगों का वेतन बढ़ सकता है. बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्रों में तेजी से डिजिटल परिवर्तन से अच्छी स्किल वाले लोगों की डिमांड बढ़ रही है.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि इंडिया में नौकरी के मामले में लचीलापन देखने को मिला है. साल 2024 की शुरुआत के मुकाबले इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारत में वार्षिक वेतन बढ़ोतरी 6-15 प्रतिशत के बीच होती है और प्रमोशन के लिए वेतन वृद्धि 20-30 प्रतिशत के बीच होती है और अच्छी स्किल रखने वालों और मैनेजर वाली पोस्ट पर रहने वाले लोगों की सैलरी 30 से 40 फीसदी तक बढ़ती है.
नौकरी के अवसर बढ़ेंगे
माइकल पेज की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल सेक्टर जैसे बैंकिंग, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर वाली कंपनियां नई हायरिंग कर रही हैं और अच्छी सैलरी भी दे रही हैं. इसके साथ ही कंपनियां एम्प्लॉई स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOPs) और लॉन्ग-टर्म इंसेंटिव्स को बढ़ानी की दिशा में भी काम कर रही हैं. इन सभी से ज्यादातर सीनियर लेवल पर रहने वाले लोगों को फायदा हो रहा है क्योंकि वह मार्केट में मौजूद टॉप टैलेंट्स वाली भर्तियों के लिए आसानी से कम्पीट कर ले जा रहे हैं.
इन सेक्टर्स में मिलेंगी और नौकरियां
इन दिनों बढ़ते टेक्नोलॉजी के चलते इस सेक्टर में एआई से लेकर डाटा सिक्योरिटी के लेवल तक की नौकरियों की डिमांड बढ़ रही है. इसके साथ है मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में ईवी बनाने के लिए, सेमीकंडक्टर और ग्रीन एनर्जी से जुड़े कामों के लिए लोगों की हायरिंग हो रही है. रियल एस्टेट सेक्टर को भी बूस्ट मिल रहा है. हाउसिंग स्कीम्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए रियल एस्टेट कंपनियां स्किल्ड लोगों को हायर कर रही हैं और यह ट्रेंड आगे भी बना रहेगा. इसका अनुमान लगाया जा रहा है.