Vayam Bharat

चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 250 ग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली : नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए चंदौली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई.

Advertisement

चंदौली थाना पुलिस ने एनएच-2 के बिछिया अंडरपास से दोनों आरोपियों को 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ धर दबोचा.

पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान बिछिया अंडरपास के पास सर्विस लेन पर दो संदिग्ध व्यक्ति पैदल आते दिखे. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिससे पुलिस का शक गहराया। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर उन्हें अंडरपास के पास ही पकड़ लिया.

आरोपियों की तलाशी के दौरान एक बैग में गांजे की 72 पुड़िया (अखबार में लिपटी) और पारदर्शी प्लास्टिक में 5 पुड़िया मिलीं। गांजे का कुल वजन 250 ग्राम था.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजे की पुड़िया बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे.

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना चंदौली में मुकदमा संख्या 284/2024 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया.

चंदौली पुलिस ने इस कार्रवाई से तस्करी पर एक और चोट की है.पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Advertisements