इंटरनेट पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में दूल्हा अपनी शादी के दौरान फोन पर ध्यान लगाए हुए शेयर बाजार पर नजर रख रहा है. जीवन के इस महत्वपूर्ण पलों के दौरान भी मार्केट (Stock Market) पर नजर रखने की दूल्हे की ये घटना लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Stock Scrolling Video During Marriage) में दूल्हा मंडप में बैठा हुआ है और उसके आसपास मेहमान और अन्य लोग मौजूद हैं. हालांकि, शादी की रस्मों पर ध्यान देने के बजाय, वह ध्यान से अपने फोन को स्क्रॉल करता हुआ दिखाई देता है. संभवतः शेयर बाजार के अपडेट चेक कर रहा था. दूल्हे की अपनी फाइनेशियल नीड के प्रति समर्पण ने लोगों के बीच प्रतिक्रियाओं की एक लहर पैदा कर दी.
ब्रोकर्स अकाउंट से हुए हैं कई कमेंट
इस वीडियो पर सिर्फ आम यूजर्स ने ही प्रतिक्रिया नहीं दी है, बल्कि कोटक सिक्योरिटी और अपस्टॉक्स जैसे ब्रोकर प्लेटफॉर्म ने भी मजाकिया अंदाज में रिएक्शन दिए हैं. कोटक सिक्योरिटीज ने अपने अकाउंट से लिखा है, ” शादी में रुकावट के लिए खेद है, क्योंकि दूल्हा तेज है”. वहीं अपस्टॉक्स ने अपने अकाउंट से लिखा, ”जब आप पहले से ही स्टॉक मार्केट से शादी कर चुके हैं.” एक ने लिखा कि यह तो पक्का ट्रेडर ही समझ सकता है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
‘केवल ट्रेडर्स ही समझ सकते हैं’
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “pov: जब आप शादी करने वाले हैं लेकिन आपका ध्यान शेयर बाजार पर है.” इस मजेदार शादी के पल पर इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने दूल्हे को “दूल्हा ऑफ द ईयर” घोषित कर दिया. एक यूजर ने टिप्पणी की, “पका ट्रेडर,” जबकि दूसरे ने लिखा, “केवल ट्रेडर्स ही समझ सकते हैं.”