Vayam Bharat

बोटाद: चुनाव आयोग से जिला पंचायत की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ने की शिकायत, वोटिंग पर्चियां ना बांटने का आरोप

लोकसभा चुनाव को लेकर राणपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में कर्मचारियों द्वारा मतदान पर्चियां वितरित नहीं किए जाने से मतदाता मतदान से वंचित रह गए. ऐसे में मतदान कम होने का आरोप लगाते हुए बोटाद जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बोटाद जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष केशुभाई पंचाला ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की.

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तंत्र द्वारा मतदान पर्चियों का वितरण किया जा रहा है. तब राणपुर शहर के कुछ इलाकों में वोटिंग पर्चियां नहीं बांटी गई थीं. इस संबंध में केशुभाई पांचाला ने रणपुर मामलातदार और उप मामलातदार का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन मतदान पर्चियां वितरित नहीं की गईं. इसलिए वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है. इस संबंध में केशुभाई पंचाला ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लिखित शिकायत की है. बोटाद जिला पंचायत की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष केशु पंचाला ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Advertisements