जशपुर: जिला प्रशासन की टीम ने लोदाम के श्रवण कुमार यादव के घर से जब्त किया 250 बोरी अवैध धान

कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान परिवहन करने वालों पर निगरानी रखी जा रही और धान जब्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में एसडीएम जशपुर ओंकार यादव के दिशा निर्देश पर राजस्व विभाग की तहसीलदार जयश्री और खाघ विभाग की टीम ने जशपुर विकास खंड के ग्राम लोदाम में श्रवण कुमार यादव के घर में लगभग 250 बोरी धान डंप किया हुआ पाया. जिसके संबंध में कोई दस्तावेज संबंधित द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: जिले में संचालित जनक वृद्धाश्रम बना बेसहारों का सहारा, 60 वर्षीय सुलोचनी और 78 वर्षीय तिफिल एक्का को दिया गया आश्रय

 

Advertisements
Advertisement