कलेक्टर रोहित व्यास के सार्थक प्रयास से जिले के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों का पेंशन सहित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जा रहा है. साथ ही सभी अधिकारियों को इस प्रकार के प्रकरणों को गंभीरता से लेने के भी निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जिला पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सालय मनोरा के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सीताराम तिर्की आज 30 नवम्बर 2024 को अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृति हो गए हैं.
पशु विभाग द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सीताराम तिर्की के अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण होने के एक दिवस पूर्व सम्मान समारोह का अयोजन कर सीताराम तिर्की को विदाई दी गई. साथ ही इस अवसर पर उन्हें पेंशन अदायगी प्रमाण-पत्र जारी किया गया. ताकि उन्हें पेंशन मिलने में विलंब न हो. इस अवसर पर पुश चिकित्सा सेवा विभाग के उप संचालक और सभी स्टाफ उपस्थित थे.
ये खबर भी पढ़ें