जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का बेटा विक्की पहाड़े देश के लिए शहीद हो गए. विक्की पहाड़े भारतीय वायुसेना में हवलदार के पद पर थे. 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के 5 जवान घायल हुए थे. जिनको सेना के हेलीकॉप्टर से उधमपुर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात जवान विक्की पहाड़े जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे, वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान शहीद हो गए. शहीद जवान पहाड़े अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए हैं.
1 सितंबर 1990 को छिंदवाड़ा के नोनिया करबल में जन्मे विक्की पहाड़ी 2011 में भारतीय वायु सेवा में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे. परिवार में तीन बहनों के बीच में इकलौता भाई देश के लिए शहीद हो गया. उनके पिता डिमाकचंद पहाड़े का भी कुछ साल पहले निधन हो चुका है. उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और एक 5 साल का बेटा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर शनिवार शाम को आतंकी हमला हो गया था. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई थी. वहीं जहां इलाज के दौरान जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए. तीन जवानों का इलाज जारी है. अकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की थी. आतंकियों ने ये हमला सुरनकोट के सनाई गांव में किया.
शहीद जवान विक्की पहाड़े 15 दिन पहले ही अपनी बहन की गोद भराई के लिए छिंदवाड़ा में अपने घर आया था. चुनाव ड्यूटी के चलते ही कुछ दिन बाद फिर से देश सेवा के लिए बॉर्डर के लिए लौट गया था. अब फिर अपने बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जून में आने वाले थे. इसके कोई नहीं जानता था वह अब कभी लौटकर नहीं आयेंगे.