Vayam Bharat

TV-मोबाइल देखने से क्यों रोका? बच्चों ने माता-पिता के खिलाफ थाने में लिखाई रिपोर्ट, हाई कोर्ट पहुंचा केस

आजकल के बच्चे ज्यादातर फोन और टीवी देखना चाहते हैं, जिसको लेकर अक्सर मां-बाप उन्हें डांटते भी हैं, समझाते भी है. बच्चों की ये आदत परिजनों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब भी बन गई है. इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे. बच्चों ने अपने माता-पिता के खिलाफ पुलिस में महज इसलिए शिकायत कर दी क्यों कि उन्होंने बच्चों को टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका था.

Advertisement

ये मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का है. जानकारी के मुताबिक चंदन नगर थाना क्षेत्र में 21 साल की बेटी और 8 साल के बेटे ने अपने माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बच्चों का आरोप था कि माता-पिता उन्हें टीवी देखने और मोबाइल चलाने से रोकते थे. इसकी वजह से उनको रोज डांट पड़ती थी. इस कारण घर में अक्सर विवाद होते थे. ये बात बच्चों को इतनी नगवार गुजरी की उन्होंने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी.

जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ चालान भी पेश किया वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई शुरू कर दी. माता-पिता ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. बच्चों के इस कारनामें से न सिर्फ उनके परिजन बल्कि दूसरे लोग भी हैरान हो गए थे.

मोबाइल और टीवी न देखने देने से नाराज थे बच्चे

वकील धर्मेंद्र चौधरी के मुताबिक याचिका में कहा गया है कि 25 अक्टूबर 2021 को दोनों बच्चे थाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि माता-पिता उन दोनों को मोबाइल और टीवी देखने से रोकते हैं और रोज डांट लगाते हैं. इस पर पुलिस ने परिजन के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.

बुआ के पास रह रहे दोनों बच्चे

फिलहाल हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद जिला कोर्ट में माता-पिता के खिलाफ शुरू हुए ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है. जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे फिलहाल अपनी बुआ के पास रह रहे हैं. वहीं बुआ का भी बच्चों के माता-पिता से विवाद चल रहा है.

Advertisements