Vayam Bharat

विधायक, कलेक्टर सहित 4 हजार लोगों ने 7 किलोमीटर का सफर तय कर प्राचीन शिव मंदिर में भगवान नदीश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

सावन का पवित्र महीना चल रहा है. भक्तगण भगवान भोले की भक्ति में लीन है. वहीं शहर के प्राचीन शिव मंदिर की अपनी अलग ही मान्यता है. यहाँ भगावन शिव के ऊपर नंदी जी विराजमान है. जिन्हें नंदीश्वर महादेव कहाँ जाता है. इस तरह का शिवलिंग पूरे भारत मे केवल दो जगह आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कांकेर में स्थित है.

Advertisement

इस मंदिर में लोगों की बड़ी आस्था जुड़ी हुई हैं. हर वर्ष यहाँ हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते है. प्रतिवर्ष यहाँ कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है. लोग सरंगपाल स्थित महानदी से कावड़ में जल लेकर 7 किलोमीटर लंबी यात्रा तय कर नंदीश्वर महादेव मंदिर पहुंच जलाभिषेक करते है. कहाँ जाता है इस महीने में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है.

कावड़ में जल लेकर भगवान शिव के ऊपर जलाभिषेक करने से भक्तों के बड़े से बड़े पाप समाप्त हो जाते हैं और सभी प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिल जाती है. लोगो का कहना है कि नंदीश्वर महादेव पर लोगो की गहरी आस्था जुड़ी हुई है.

भगवान भोलेनाथ उनकी हर मनोकामनाएं पूरी करते है इसलिए हर वर्ष यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है. इस वर्ष भी विधायक, कलेक्टर सहित 4 हजार श्रद्धालु इस कावड़ यात्रा में शामिल होकर भगवान का जलाभिषेक किया.

Advertisements