राजस्थान के जयपुर में बारिश के मौसम में बांध पर मस्ती करना 5 दोस्तों की जिंदगी पर भारी पड़ गया. रविवार के दिन एन्जॉय करने पहुंचे इन दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई. कानोता बांध की रपट पर बरसाती पानी की चादर में 6 दोस्त मस्ती कर रहे थे तभी एक दोस्त फिसलकर पानी में गिर गया. उसे बचाने बारी-बारी से सभी पानी में कूद गए. हालांकि, जो डूब रहा था वो बच गया. लेकिन जो बचाने गए वो सभी 5 दोस्त डूब गए. इस दौरान बाकी सभी लोग उनके वीडियो बनाते रहे, लेकिन मदद के लिए किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया.
घटना जयपुर के कानोता डेम की है. जहां वर्षों बाद भारी बारिश में पानी देखने शहरवासी उमड़ पड़े. इसी भीड़ में 6 दोस्तों का एक ग्रुप भी आया. लेकिन रविवार शाम करीब 4 बजे हादसे के शिकार हो गए.
जानकारी के अनुसार, राज बृजवासी नाम के युवक का पैर रपटे पर फिसला गया और धीरे-धीरे बांध में डूबने लगा. यह सब देख राज के अन्य 5 दोस्त हर्ष नागौरा, विनय मीणा, विवेक माहौर, अजय माहौर और हरकेश मीणा उसे बचाने कूद गए. हालांकि, राज ने तो जैसे-तैसे करके रपट किनारे पर आकर अपनी जान बचा ली. लेकिन उसके बाकी सभी दोस्तों की डूबने से मौत हो गई.
एसीपी मुकेश चौधरी के अनुसार, कुल 6 युवक पानी में बहे थे, इसमें एक युवक की जान बच गई लेकिन 5 युवक डूब गए. इसके बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेन्स के जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मृतक जयपुर के शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले हैं, जिनके शव सवाईमानसिंह अस्पताल में रखवाए गए हैं.