Vayam Bharat

सहमति से बने यौन संबंध अपराध नहीं, भले उनकी शादी हुई हो या नहींः दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर दो वयस्क सहमति से यौन संबंध बनाते हैं तो उसे अपराध नहीं माना जा सकता है. भले ही उनकी शादी हुई हो या नहीं. जस्टिस अमित महाजन की बेंच ने रेप के आरोपी को जमानत देते हुए ये टिप्पणी की. शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि यौन अपराध से जुड़े झूठे केस आरोपी की छवि को खराब करते हैं.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि समाज के मानदंड आदर्श रूप से यौन संबंध को शादी के दायरे में मानता है, लेकिन अगर दो वयस्कों के बीच सहमति से यौन संबंध बनते हैं तो उन्हें किसी अपराध के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. महिला ने आरोप लगाया था कि पुरुष ने उसके साथ जबरन कई बार यौन संबंध बनाए थे और शादी का वादा किया था. बाद में महिला को आरोपी के शादीशुदा होने और दो बच्चों की जानकारी मिली.

महिला का आरोप था कि आरोपी उससे गिफ्ट मांगता था. इसके बाद उसने आरोपी को 1.5 लाख रुपये कैश भी दिए थे. कोर्ट ने कहा कि घटना के समय महिला बालिग थी. कोर्ट ने कहा कि जमानत के समय यह स्थापित नहीं किया जा सकता कि शादी के वादे से उसकी सहमति प्रभावित हुई थी. इससे साफ है कि महिला शिकायत दर्ज कराने के कुछ समय पहले तक आरोपी से मिल रही थी और शादीशुदा होने की जानकारी के बाद भी रिश्ता जारी रखना चाह रही थी. कोर्ट ने कहा कि आरोपी मार्च 2023 से हिरासत में है, ऐसे में उसे जेल में रखने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.

Advertisements