मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह रविवार को भी थमता नहीं दिखा। रीवा और प्रयागराज की सीमा को जोड़ने वाले मार्ग पर शाम करीब चार बजे के बाद अचानक से श्रद्धालुओं के वाहनों की संख्या बढ़ने लगी है। चाकघाट पर जाम के हालात बनने से रोकने के लिए पुलिस ने बेला, रायपुर कुर्चलियान, गंगोई, झिरियाटोला के साथ जोगनहाई टोलप्लाजा तक वाहनों को करीब आधे-आधे घंटे के लिए रोकना शुरू कर दिया है। इससे एक से दो किलोमीटर के हिस्से में जाम लगा रहा।
Advertisement
- नेशनल हाइवे-30 से वाहनों को रीवा शहर से डायवर्ट कर दिए जाने के कारण शहरी सीमा में जाम की स्थिति बन गई। वाहनों के पहिए रेंग-रेंग कर चले।
- रविवार सुबह तक ही करीब पांच हजार वाहन रीवा से प्रयागराज की तरफ निकाले गए। पूरे दिन यही सिलसिला चलता रहा।
- ट्रैफिक बढ़ने से गंगेव और चाकघाट में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
- रीवा के आइजी साकेत पांडे के मुताबिक, शनिवार रात से ही फिर महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, छग आदि राज्यों से आए श्रद्धालुओं के कारण रीवा के चोरहटा बाइपास से ही जाम की स्थिति निर्मित होने लगी।
- वीकेंड होने के कारण नेशनल हाइवे-30 पर वाहनों की संख्या बढ़ी है।
- वाहनों की गति में ब्रेक लगा है और धीरे-धीरे ट्रैफिक साफ हो रहा है।
- कुछ जगह धीमी गति से प्रयागराज की ओर रवाना हो रहे हैं।
- वहीं, जबलपुर संभाग में कहीं भी वाहन नहीं रोके जा रहे हैं।
- दो विशेष ट्रेनों से 12 हजार श्रद्धालुओं को रवाना किया दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद रेलवे ने रीवा से चलने वाली तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।
- इससे स्टेशन पर श्रद्धालु फंसे रहे। सतना स्टेशन पर शनिवार की शाम को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाने से रात 11 बजे मेला स्पेशल से छह हजार अतिरिक्त यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
Advertisements