Vayam Bharat

डांग: 181 अभयम टीम ने परेशान पत्नी को नशेड़ी पति से बचाया, पति-पत्नी के बीच सुलह कराया

डांग जिले में एक नशेड़ी पति अपनी पत्नी को मौखिक रूप से प्रताड़ित करता था. तब पीड़ित महिला ने 181 अभयम टीम से संपर्क किया और 181 अभयम ने समझौता कराया. डांग जिले में रहने वाली एक महिला की शादी को 12 साल हो गए हैं. शादीशुदा जिंदगी में तीन बच्चे भी हैं, लेकिन पति शराब का आदी था, इसलिए उसने कोई काम-धंधा नहीं किया, इसलिए पत्नी दूसरों के खेतों में काम करने चली गई और अपना और बच्चों का भरण-पोषण करने लगी नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्द कहकर प्रताड़ित किया.

Advertisement

आखिरकार पीड़ित ने तंग आकर 181 अभयम टीम से संपर्क किया. फिर 181 अभयम महिला हेल्पलाइन टीम की नेहा मकवाना अपने साथ आधी रात को मौके पर पहुंची पति-पत्नी को समझाइश दी गई. साथ ही कानूनी जानकारी देकर मार्गदर्शन और सलाह दी गई. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में सुलह कराई गई और पति को यह गारंटी दी गई कि वह नशा नहीं करेगा और मानसिक रूप से पत्नी को प्रताड़ित नहीं करेगा. 181 अभयम टीम ने पीड़ित महिला को समझाया और फिर पत्नी ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया.

Advertisements