सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व के एकावरी जंगल में जवानों और नक्सलियों की बीच शुक्रवार देर शाम मुठभेड़ हो गई. राजधानी रायपुर से 160 किलोमीटर दूर हुई इस मुठभेड़ के दौरान करीब 4 घंटे तक फायरिंग चली. मोर्चा संभालते हुए धमतरी, गरियाबंद DRG व STF के साथ CRPF 211 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई शुरू की.
हालांकि फोर्स को भारी पड़ते देखकर नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने गए. इसके बाद फोर्स ने जंगल में सर्चिंग की और वहीं रात बिताई. शनिवार की सुबह घटनास्थल पहुंची तो पेड़ों और पत्तों पर खून के जगह-जगह धब्बे और घसीटने के निशान मिले. SP आंजनेय वार्ष्णेय का दावा है कि करीब 2 से 3 नक्सली मारे गए हैं, जबकि कई घायल हुए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सभी जवान सुरक्षित कैंप लौट आए हैं. नक्सल ऑपरेशन के डीएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि 12 अप्रैल को DRG की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग कर दी. जवानों ने मोर्चा संभालकर जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसके बाद नक्सली भाग गए.
इस दौरान करीब 4 घंटे फायरिंग हुई. जैसे ही अंधेरा हुआ, नक्सली खुद की जान बचाकर भागने में सफल हुए. SP आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि अंधेरा व घने जंगलों, पहाड़ का फायदा उठाकर नक्सली घायल व मृत साथियों को लेकर भागने में सफल हुए हैं.