ईरान की सेना ने शनिवार देर रात 3 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है. इजराइली सेना ने इस हमले की जानकारी दी. अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए. वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है. हमले की वजह से मची भगदड़ में 12 लोग घायल हो गए. इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला किया है. कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में भी मार गिराया गया है.
दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी.