डोंगरगढ़ : पनियाज़ोब डैम में मिली युवक की लाश,जांच में जुटी पुलिस

 

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत बोरतलाव थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पनियाज़ोब डैम में आज एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक की लाश डैम में पानी में तैरती हुई दिखाई दी जिसकी सूचना बोरतलाव पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही की गई.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और बॉडी बहुत ज्यादा सड़ चुकी है पास में ही एक साइकिल,मोबाइल और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं. वही मृतक की प्रारंभिक शिनाख्त डोंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज गुम इंसान के रूप में की गई है जो 17 अक्टूबर को अपने सर से गायब था परंतु पुलिस अभी शव के पीएम और विस्तृत जांच कराने की बात कह रही हैं.

क्योंकि शव सड़ी गली अवस्था में मिला है जिसे देख कर केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है इसलिए पुलिस अपनी ओर से जांच में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वही इस डैम में पहले भी एक लाश मिल चुकी हैं जिसकी हत्या कर फेंका गया था इसलिए पुलिस हत्या या आत्महत्या इस एंगल में भी जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement