ISRO के आदित्य L-1 और चंद्रयान-2 ने आसमान की खौफनाक तस्वीरें ली हैं, इन तस्वीरों ने जो खुलासा हुआ है वह बेहद डराने वाला है. ISRO के वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि हाल ही में सूरज में बड़ा विस्फोट हुआ है. इनसे M क्लास और X क्लास लहरें निकलीं, जिन्होंने एक बड़े सौर तूफान का रूप लेकर धरती को प्रभावित किया. यह तूफान 2003 में आए भू चुंबकीय तूफान के बाद सबसे ज्यादा शक्तिशाली था. ISRO के मुताबिक इस तूफान की वजह से धरती का संचार और GPS सिस्टम प्रभावित हुआ था.
तकरीबन 21 साल बाद आए इतने शक्तिशाली तूफान से वैज्ञानिक खुद हैरान और परेशान हैं. सिर्फ ISRO ही नहीं बल्कि NOAA स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने भी इसकी पुष्टि की है. इसमें बताया गया है कि सूरज पर अभी और विस्फोट होने की संभावना है. यदि लगातार ऐसा होता रहता है तो यह धरती की संचार प्रणाली और GPS सिस्टम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
https://x.com/isro/status/1790395718865179032
ISRO के मुताबिक यह शक्तिशाली सौर तूफान 11 मई को आया था जो जियोमैग्नेटिक इंडेक्स के 9 तक पहुंच गया था जो सौर तूफान का उच्च स्तर है. ISRO के मुताबिक इससे पहले ही कई सौर तूफान धरती से टकराए हैं, लेकिन यह तूफान ज्यादा खतरनाक था. हालांकि इससे भारतीय क्षेत्र पर कम प्रभाव इसलिए पड़ा क्योंकि जब ये सौर तूफान धरती से टकराया उस वक्त पूरी तरह दिन नहीं निकला था. यदि उस समय दिन होता तो लोगों को बड़ी बिजली कटौती भी झेलनी पड़ सकती थी. इस सौर तूफान ने सबसे ज्यादा असर प्रशांत और अमेरिकी क्षेत्रों में डाला.
सौर तूफान का अर्थ सूरज की सतह पर होने वाले विस्फोटों से लगाया जाता है जो कई लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वायुमंडल में फैलते हैं. यह सौर तूफान अंतरिक्ष के कणों को अवशोषित करते हुए आगे बढ़ते हैं और जब ये धरती से टकराते हैं तो सैटेलाइट नेटवर्क, टीवी, रेडियो संचार और GPS सिस्टम को प्रभावित करते हैं. इन्हें दो क्लास में बांटा जाता है, एक M क्लास और एक X क्लास, इन्हें सौर लहर भी बोलते हैं.
अंतरिक्ष में हुई इस हलचल को आदित्य L1 के पेलोड ASPEX ने रिकॉर्ड किया है. इसमें सौर तूफान की उच्च गति, तापमान और पवन प्लाज्मा का तेज प्रवाह साफ नजर आ रहा है. इस पेलोड में स्पेक्ट्रोमीटर है जो सौर हवा के निशान कैप्चर करता है. इसके अलावा आदित्य L1 के एक्सरे पेलोड Solexs ने भी कई एक्स और एम क्लास फ्लेयर्स को देखा है जो कि L1 बिंदु से गुजरे थे. आदित्य L1 के अलावा चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने भी इन सौर विस्फोट की घटनाओं को कैद किया है, जो लगातार ऑर्बिट में घूम रहा है. इसमें सौर तूफानों की कई दिलचस्प घटनाएं कैद हुई हैं.