Vayam Bharat

क्यूबा में बिजली संकट, पूरे देश में ब्लैकआउट, सरकार की लोगों से अपील- घर पर ही रहें

कैरिबियाई देश क्यूबा में बिजली संकट गहरा गया है. पूरा देश में ब्लैकआउट हो गया है. क्यूबा के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक इलेक्ट्रिक ग्रिड बंद होने से द्वीप के प्रमुख बिजली संयंत्रों में से एक एंटोनियो गुइटरस पावर प्लांट ठप हो गया, जिससे देश में ब्लैकआउट हो गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हवाना में गाड़ी चालकों ने रात के समय शहर जाने की कोशिश की, लेकिन कोई स्ट्रीट लाइट काम न करने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर भी बेहद कम पुलिस ही नजर आई.

‘क्यूबा के कुछ ही लोगों के पास जनरेटर सुविधा’

दरअसल, क्यूबा के ज्यादातर लोगों के पास जनरेटर की सुविधा नहीं है. शहर में केवल कुछ ही लोगों के पास यह है. बता दें कि क्यूबा में ऊर्जा की कमी से सरकार ने बिजली बचाने के लिए कठोर नियम अपनाने के लिये कहा है. इसमें श्रमिकों से घर पर रहने की अपील भी की गई है.

‘जरूरी काम के लिये ही बाहर निकले श्रमिक’

बिजली की कमी के कारण सप्ताह के अंत तक स्कूलों में कक्षाएं रद्द कर दी गईं. साथ ही नाइट क्लब और मनोरंजन केंद्रों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है. केवल जरूरी काम करने वाले श्रमिकों को ही अपने काम पर जाने के लिये कहा गया है. कम्युनिस्ट शासित द्वीप पर लाखों लोग पिछले कई दिनों से बिजली के बिना रह रहे हैं.

 

अमेरिका के आर्थिक प्रतिबंध को ठहराया जिम्मेदार

क्यूबा के अधिकारियों ने अमेरिकी के आर्थिक प्रतिबंधों के साथ-साथ तूफानों को भी इसके लिये जिम्मेदार ठहराया है. क्यूबा के प्रधान मंत्री मैनुअल मार्रेरो क्रूज ने कहा कि देश के सीमित उत्पादन में से ज्यादातर लोग पूरी तरह से बिजली के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

Advertisements