कैरिबियाई देश क्यूबा में बिजली संकट गहरा गया है. पूरा देश में ब्लैकआउट हो गया है. क्यूबा के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक इलेक्ट्रिक ग्रिड बंद होने से द्वीप के प्रमुख बिजली संयंत्रों में से एक एंटोनियो गुइटरस पावर प्लांट ठप हो गया, जिससे देश में ब्लैकआउट हो गया.
जानकारी के मुताबिक हवाना में गाड़ी चालकों ने रात के समय शहर जाने की कोशिश की, लेकिन कोई स्ट्रीट लाइट काम न करने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर भी बेहद कम पुलिस ही नजर आई.
‘क्यूबा के कुछ ही लोगों के पास जनरेटर सुविधा’
दरअसल, क्यूबा के ज्यादातर लोगों के पास जनरेटर की सुविधा नहीं है. शहर में केवल कुछ ही लोगों के पास यह है. बता दें कि क्यूबा में ऊर्जा की कमी से सरकार ने बिजली बचाने के लिए कठोर नियम अपनाने के लिये कहा है. इसमें श्रमिकों से घर पर रहने की अपील भी की गई है.
‘जरूरी काम के लिये ही बाहर निकले श्रमिक’
बिजली की कमी के कारण सप्ताह के अंत तक स्कूलों में कक्षाएं रद्द कर दी गईं. साथ ही नाइट क्लब और मनोरंजन केंद्रों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है. केवल जरूरी काम करने वाले श्रमिकों को ही अपने काम पर जाने के लिये कहा गया है. कम्युनिस्ट शासित द्वीप पर लाखों लोग पिछले कई दिनों से बिजली के बिना रह रहे हैं.
Cuba's national electrical grid shut down after one of the island's major power plants failed, Cuba's energy ministry said, plunging the entire country into a blackout https://t.co/lBPqRkAY9o pic.twitter.com/wutlewQZZL
— Reuters (@Reuters) October 19, 2024
अमेरिका के आर्थिक प्रतिबंध को ठहराया जिम्मेदार
क्यूबा के अधिकारियों ने अमेरिकी के आर्थिक प्रतिबंधों के साथ-साथ तूफानों को भी इसके लिये जिम्मेदार ठहराया है. क्यूबा के प्रधान मंत्री मैनुअल मार्रेरो क्रूज ने कहा कि देश के सीमित उत्पादन में से ज्यादातर लोग पूरी तरह से बिजली के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.