इटावा: जसवंतनगर के तुला रामपुर, लरख़ौर में एक परिवार को अपने 15 वर्षीय बेटे की तलाश है. हाईस्कूल का छात्र अर्पित उर्फ हरिकांत शुक्रवार शाम से लापता है. पता चला है कि लापता होने से पहले उसके पिता प्रदीप कुमार ने उसे पढ़ाई को लेकर डांट लगाई थी.
पिता की डांट से नाराज होकर छोड़ा घर
परिजनों ने बताया कि डांट से नाराज होकर हरिकांत घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा. परिवार ने पहले खुद उसकी तलाश की. रिश्तेदारों के घर और उसके दोस्तों से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस किशोर की तलाश में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी हरिकांत का कोई पता नहीं चल सका है. परिवार चिंता में डूबा हुआ है. पुलिस का कहना है कि वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही किशोर को ढूंढ निकाला जाएगा. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हरिकांत को सुरक्षित घर वापस लाया जाएगा.