Vayam Bharat

सुपौल में आग का कहर: छह घर राख, पांच परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति स्वाहा

सुपौल : सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड के सूर्यापुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में अगलगी की घटना में पांच परिवार का छह घर सहित पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई. आग लगने का कारण गोहाल के अलाव से उठी चिंगारी बताया जाता है.

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित विजय कुमार महतमान ने बताया कि बाजार दवाई लाने गए थे. इसी बीच घर में आग लग गई. आसपास के लोग जब तक आए तब तक आग की तेज लपटें अगल-बगल के पांच घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. घटना की प्रतापगंज थाना को सूचना दी गई.

वहां से दमकल आने के बाद और लोगों के प्रयास करने पर आग पर काबू पाया जा सका. तब तक पांच परिवार के घरों में रखे वस्त्र, बर्तन, अनाज सहित नकदी आदि जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवारों में संजय कुमार, मसोमात सुनीता देवी, अजय कुमार महतमान, तुलाकी देवी आदि के नाम शामिल हैं. अगलगी की सूचना सीओ आशु रंजन को दी गई. उन्होंने कर्मचारी राहुल कुमार को घटनास्थल पर भेज कर नुकसान की जानकारी ली.

उधर पंचायत के मुखिया महानंद पासवान, सरपंच हरिनंदन रजक, वार्ड सदस्य विद्यानंद पासवान, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भिंडवार, विद्यानंद पासवान आदि पहुंचकर पीडित परिवारों को ढ़ांढस बंधाया. साथ ही अपने-अपने स्तर से तत्कालीन सहायता मुहैया कराते हुए सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.

 

Advertisements