मामला मरवाही रेंज के पथर्रा गांव का है. जहां वनविभाग के द्वारा शासकीय भूमि पर नीलगिरी प्लांटेशन कराया गया था इस निलगिरी प्लांटेशन में गांव के ही ग्रामीण के द्वारा पहले तो अवैध कब्जा कर लिया गया जिसके बाद प्लांटेशन किए गए पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर ट्रेक्टर से परिवहन कराया जा रहा था जिसका स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे विरोध किया और पूरे मामले की जानकारी वन विभाग के उच्च अधिकारी को दी जिसके बाद मरवाही वन मंडल के डीएफओ रौनक गोयल सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और बड़ी संख्या में नीलगिरी के कटे पेड़ों और परिवहन में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है वही मामले में अवैध परिवहन के साथ ही वन अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है..
Advertisements