मध्य प्रदेश : जबलपुर पुलिस की इतनी कार्यवाहियों के बावजूद ये कारोबार लगातार फल फूल रहा है। थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को पकड़ा है, पकडे गए व्यक्ति के पास सैकड़ो की संख्या में नशीले इंजेक्शन मिले है। अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकर नगर सुहागी में रहने वाला ओम पटैल अपने पास नीले रंग का बोरा लिये हुये है जिसमे बाम विक्स की शीशियां भारी मात्रा में रखे है.
जिसमें कुछ एक्सपायर हो सकती है जो उक्त बोरे को अपने घर ले जा रहा है क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ओम पटेल के निवास स्थान शंकर नगर सुहागी में ओम पटेल अपने घर के दरवाजे के अंदर प्रवेश करने ही वाला था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे में रखे बोरे की तलाशी लेने पर फेनेरमाईन मेलेयट एवं ब्यूप्रेनार्फिन नाम प्रतिबंधित दवाईयों के इंजेक्शन भारी मात्रा मे रखे दिखे.
चेक करने पर फेनेरामईन मेलेयट एवं ब्यूप्रेनार्फिन के 225-225 इंजेक्शन होना पाये गये. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 5/13 म.प.ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं 8, 13 स्वापक औषधी मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई.