उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला जिस इलाके में सनसनी फैल गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पूरा मामला बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव का है जहां पर एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला जिससे मौके पर हड़कंप मच गया मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमृतलाल के रूप में की गई है जो मोतीपुर थाना क्षेत्र के जिगनिया गांव का निवासी बताया जा रहा है कि अमृतलाल अपने ससुराल गिरधरपुर गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने आया हुआ था जहां पर उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद के पश्चात अमृतलाल नशे की हालत में घर से निकाल कर पास के आम के बाग में चला गया जहां पर कुछ लोगों ने उसका शव पेड़ से लटकता हुआ देखा जिस पर उन्होंने तत्काल सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है अमृतलाल ने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी की है मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.