जूनागढ़ जिले के मांगरोल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनिल राणावासिया की अध्यक्षता में मछली पकड़ने वाली नाव में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नगरवासी 7 मई को उन्होंने अटल मतदान की शपथ ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके अलावा मंगरौल स्थित सोमनाथ भवन में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर खरवा समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मतदाता जागरूकता गरबा ने भी विशेष ध्यान आकर्षित किया. इसके साथ ही मांगरोले के नेताओं को मतदान जागरूकता का आधार पहनाकर मतदान करने की अपील की गई. कलेक्टर अनिल राणावासिया ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बहुत पारदर्शी तरीके से हुई है.
राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम का सत्यापन और आवंटन, उन्हें सुरक्षा के साथ विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में भेजना, मॉक पोल, कर्मचारियों का आवंटन सहित कई प्रक्रियाएं सटीक और पारदर्शी तरीके से की जाती है. इसके अलावा पोलिंग बूथों पर कैमरे भी लगे हैं जिनकी निगरानी दिल्ली चुनाव प्रणाली द्वारा की जाती है.
इसलिए अनुरोध है कि महिलाएं अपने भाइयों के साथ अवश्य मतदान करें. इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी नितिन सांगवा, प्रांतीय अधिकारी हीरल भलाला, जिला युवा विकास अधिकारी निताबेन वाला, शिक्षा निरीक्षक विपुलभाई घुंचला, खारवा समाज अध्यक्ष पुरूषोत्तमभाई खोदवा भी उपस्थित थे.