छायापुरी रेलवे स्टेशन पर जी.आर.पी. ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में बम विस्फोटकों एवं ट्रेनों के माध्यम से नशीले पदार्थों या हथियारों आदि की तस्करी को लेकर चेकिंग की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.आर.पी अहमदाबाद एवं माहे, पुलिस अधीक्षक श्री सरोज कुमारी साहब श्री पी.आर.वडोदरा ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रेलवे में बम विस्फोटक एवं ट्रेनों के माध्यम से नशीले पदार्थों या हथियारों आदि की तस्करी के संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं.
उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार अधिकारियों/कर्मचारियों ने 22 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक वडोदरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में औचक तलाशी अभियान चलाया.
सदर चेकिंग के दौरान छायापुरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली राज्य के बाहर की प्रभावी ट्रेनों में ट्रेन नं. 19310 इंदौर-गांधीनगर शांति एक्स., 11464 वेरावल एक्स., 04167 आगरा किला-अहमदाबाद स्पेशल एक्स., 15046 ओखा-गोरखपुर एक्स., 09417 अहमदाबाद-दानापुर एक्स. ट्रेनों में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों तथा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों तथा प्लेटफॉर्म से आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी गई तथा बैगेज स्कैनर तथा संदिग्ध यात्रियों के सामान की मैन्युअल जांच गहनता से की गई. साथ ही यात्रियों के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, पार्सल कार्यालय, प्लेटफार्म पर पार्सल, यात्री कक्ष, प्रतीक्षालय, यात्रियों द्वारा ले जाए जाने वाले सामान और ट्रेनों आदि में बीडीडीएस टीम सहित सघन जांच प्रक्रिया रखी गई है. इस चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.