Madhya Pradesh: कटनी जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंग आए दिन देखने मिल रहा है ये आवारा कुत्ते छोटे छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे है, एक ऐसा ही मामला नगर निगम क्षेत्र माधवनगर में प्रकाश में आया है. माधवनगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक आवारा कुत्ता अपनी मां के साथ मार्केट आए 5 साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया.
वहीं पास में खंडी बच्चे की मां उनके पास पहुंची तब जाकर कुत्ते ने नाचे की छोड़ा नहीं तो कोई अनहोनी घट जाती. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो से प्रतीत होता है कि, जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों की तादात बढ़ चुकी है लेकिन नगर निगम प्रशासन इस कुत्तों को पकड़ने का काम पूरी तरह बंद रखे हुए है और कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने का इंतजार कर रही है.